स्वाधीनता दिवस की 5 रोचक बातें – क्या आप जानते है ?
हर वर्ष अगस्त १५ को पुरे भारत में स्वाधीनता दिवस मनाया जाता है, लेकिन स्वाधीनता दिवस कुछ रोचक बातें है जो आप नहीं जानते होंगे ?
(1) 1 ₹ = 1 $ , Gold = ₹ 88.62
At the time of independence, 1 Rupee = 1 Dollar and the value of 10 grams of gold was Rs 88.62
15 अगस्त 1947 को, 1 रुपया 1 डॉलर के बराबर था और सोने का भाव 88 रुपए 62 पैसे प्रति 10 ग्राम था और आज 35480 रुपये प्रति 10 ग्राम है
(2) GOA was not part of FREE INDIA
After Freedom Goa was not part of India, Portugal played the game by altering their constitution and declared Goa as their state at the time of Independence, But on December 19, 1961, Indian armed forces conquered Goa and appended it to India
आज़ादी के समय गोवा भारत का हिस्सा नहीं बन पाया था, उस पर पुर्तगालियों की हुकूमत थी किन्तु दिसंबर 19, १९६१ को भारतीय सेना ने गोवा का भारत में सफलता पूर्वक विलय करवाया
(3) 4 nations celebrate Independence on 15 August
15 अगस्त की तारीख हो ही दक्षिण कोरिया, बहरीन और कांगो देश का भी स्वतंत्रता दिवस होता है। हांलाकि ये देश अलग-अलग वर्ष क्रमश: 1945, 1971 और 1960 को आजाद हुए थे।
Not only India but some other countries also celebrate 15 August as their day of independence, such as South Korea, Bahrain, and the Republic of the Congo.
(4) 1st Flag unfurled on 16th August 1947 instead of 15th.